योगी ने एम्स निदेशक को किया प्रथम ऑरेशन अवार्ड से सम्मानित
योगी ने एम्स निदेशक को किया प्रथम ऑरेशन अवार्ड से सम्मानित     

 

-  लखनऊ में इंडियन सोसाइटी ऑफ एक्यूट केयर संस्था का नवां राष्ट्रीय सम्मेलन का शुरू

-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोसाइटी की ओर से यूपी चैप्टर ट्रामा केयर को भी लांच किया

                                                          लखनऊ/ ऋषिकेश ( ओम रतूड़ी) ।भारतीय ट्रामा एवं एक्यूट केयर सोसाइटी की ओर ऋषिकेश एम्स निदेशक पद्मश्री प्रो. रवि कांत को सम्मानित किया गया। बुधवार को लखनऊ में इंडियन सोसाइटी ऑफ एक्यूट केयर संस्था के 9वें राष्ट्रीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ट्रामा दुनियाभर में खासकर भारत जैसे विकासशील देशों में एक उपेक्षित बीमारी है। इस दौरान सोसाइटी की ओर से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चिकित्सा एवं ट्रामा केयर के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत को प्रथम ऑरेशन अवार्ड से सम्मानित किया।                                                बतौर मुख्यअतिथि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोसाइटी की ओर से यूपी चैप्टर ट्रामा केयर को भी लांच किया गया। कांफ्रेंस में यूपी के सीएम समेत देशभर से चिकित्सा जगत के वरिष्ठ चिकित्सक, समाजसेवी संस्थाओं के साथ साथ विभिन्न मेडिकल कॉलेजों से आए चिकित्सक व प्रशिक्षु डाक्टर्स भी मौजूद रहे। विदित है कि ट्रामा आघात मृत्यु का एक अहम कारण है,जिसको रोकना एवं इसका समग्र उपाय चिकित्सा क्षेत्र के लिए एक बड़ी चुनौती है। सम्मेलन में भारतीय ट्रामा एवं एक्यूट केयर सोसाइटी की ओर ऋषिकेश एम्स निदेशक प्रो. रवि कांत ने बतौर मुख्यवक्ता कहा कि भारतीय चिकित्सा प्रणाली में इस बात पर जोर देने की जरूरत है कि ट्रामा एक मानव निर्मित बीमारी है जिसके लिए चिकित्सा विशेषज्ञों का हस्तक्षेप आवश्यक है। लिहाजा समय रहते ट्रामा को उपाचार और इससे जुड़े सभी तथ्यों की पुष्टि हेतू ट्रामा सिस्टम को मजबूत किया जाना उतना ही जरुरी है जितना कि एक अत्याधुनिक प्रणाली द्वारा चिकित्सकीय तंत्र को सुदृढ़ रखना है।          मुख्यमंत्री ने सभी चिकित्सकों को इसी प्रकार ट्रामा केयर के लिए शोध एवं उनके सकारात्मक परिणामों को सिस्टम में लाने पर जोर दिया। समारोह में दिल्ली एम्स के पूर्व निदेशक प्रो. एमसी मिश्रा, सोसाइटी के आयोजन सचिव व विभागाध्यक्ष ट्रामा केयर प्रो. संदीप तिवारी, सोसाइटी के उपाध्यक्ष प्रो. सुबोध कुमार, प्रो. एके सिंह, सोसाइटी के सचिव डा. अमित गुप्ता,प्रो. यूबी मिश्रा, प्रो. जीपी सिंह, प्रो. टीसी गोयल आदि मौजूद थे।