नया वाहन एक्ट उत्तराखंड में अभी लागू नहीं हुआ है लेकिन इसके लागू होने के खोप के कारण लोग भयभीत हैं शहर के कही इलाकों में प्रदूषण जांच के नाम पर कई दुकानें खुल गई है जिनमें जनता को जांच के नाम पर अनाप शनाप तरीके से लूटा जा रहा हैं इतना ही नहीं इन प्रदूषण जांच केंद्रों पर इंसुरेंस करवाने की दुकानें भी खुल रही है। जांच केंद्रों पर लंबी लंबी कतारें देखी जा सकती है। आखिर प्रश्न यह उठता है कि प्रदूषण जांच के नाम पर इन दुकानों / केंद्रों को खोलने की इजाजत कोंन दे रहा है और जनता की गाड़ी कमाई को कोन लूटवा रहा है तथा जनता में भय का वातारण कोन बनवा रहा है। जीरो टॉलरेंस की सरकार में नए वाहन इक्ट को लेकर आर टी ओ और परिवहन विभाग क्यों आंखे मूंदे बैठा जनता को लुटवा रहा है। वैसे आम जनता को यह जानकरी देना आवश्यक होगा कि पुलिस विभाग को वाहन प्रदूषण जांच करने का कोई अधिकार नहीं है।लेकिन फिर भी देहसत के मारे जनता प्रदूषण जांच केन्द्रों पर लूटने को तैयार है बेहतर होता किसरकार नए वाहन एक्ट को लेकर जनता के बीच बने भय के माहौल पर अपना स्पष्टीकण देती और आम जनता को लूटने से बचाती।
प्रदूषण जांच केंद्रों पर लुटती जनता