९० दिन के लिए दून रेलवे स्टेशन ठप

देहरादून रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने के लिए 90 दिनों तक ट्रेनों के आवाजाही से बंद कर दिया गया। इन 90 दिनों में जून रेलवे स्टेशन में यार्ड रीमॉडलिंग कार्य पूरे किए जाएंगे। और स्टेशन को अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए स्टेशन के निदेशक गणेश ठाकुर ने बताया कि कंस्ट्रक्शन विंग आधुनिक मशीनरी के साथ यार्ड रीमॉडलिंग में जुट गई है। 3 माह बाद दून का रेलवे स्टेशन नए रूप में दिखाई देगा। निर्माण के दौरान 90 दिनों तक दून स्टेशन से किसी भी ट्रेन का संचालन नहीं किया जा सकेगा। देहरादून आने वाली वा देहरादून से जाने वाली समस्त ट्रेनों को हररावाला हरिद्वार और नजीमाबाद सहारनपुर स्टेशनों से संचालित किया जाता रहेगा।