आंदोलन के चलते शुल्क वृद्धि वापस

छात्रों के आंदोलन और चौतरफा दबाव के कारण एच एन बी गढ़वाल विश्वविद्यालय ने आखिरकार पंजीकरण शुल्क में फीस बढ़ोतरी का निर्णय वापस ले लिया है। छात्रों का कड़ा विरोध देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन को यह कदम उठाना पड़ा। कुलपति प्रोफेसर अन्नपूर्णा नौटियाल ने विश्वविद्यालय अधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर बैठक कर शुल्क वृद्धि वापस करने का निर्णय लिया है। प्रोफेसर नौटियाल ने अधिकारियों से कहा कि छात्र हित में शुल्क वृद्धि की जानी ठीक नहीं है। उन्होंने कहा की स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के समय पंजीकरण शुल्क 12 सो रुपए ही रहेगा प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेते समय केवल एक ही बार ही शुल्क देना होगा। कुलपति ने कहा की रेगुलर पाठ्यक्रमों के प्रथम सेमेस्टर में जिन छात्रों द्वारा 12 सो रुपए पंजीकरण शुल्क जमा कराया गया है। उनका शुल्क संबंधित कालेजों के माध्यम से वापस कर दिया जाएगा। छात्र संगठनों ने शुल्क की वृद्धि वापस लेने के निर्णय का स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय की कुलपति का आभार व्यक्त किया।