औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेला गोचर का उद्घाटन करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हमें पहाड़ की खेती पर बड़े बदलाव की जरूरत है। जंगली जानवरों से हो रहे नुकसान से निजात पाने के लिए हमें खेती का पैटर्न बदलते हुए कंडाली व भांग की खेती पर जोर देना चाहिए। इनसे तैयार उत्पादों से अपनी आर्थिकी को मजबूत बनाना चाहिए। उन्होंने कहा की सरकार ने नशा रहित भांग के 30 मेट्रिक टन बीज तैयार किए हैं। 7 दिनों तक चलने वाले गोचर मेले में लगे सरकारी व गैर सरकारी स्टालों का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री ने स्थानीय उत्पादों की जानकारी लेते हुए किसानों को अधिक से अधिक उत्पादन कर आर्थिकी सुधार करने की बात कही। उन्होंने इस अवसर पर 225 करोड़ रुपए की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया।
भांग व कंडाली से आर्थिकी मजबूत करने पर जोर