अल्मोड़ा। एसएसजे परिसर में छात्रों द्वारा धरना प्रदर्शन के दौरान निदेशक पर पेट्रोल डालने के आरोप में गिरफ्तार छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उपरेती को जेल भेजे जाने के विरोध में छात्रों की ओर से लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। छात्रों के प्रदर्शन में परिसर में कुलपति के पुतले की शव यात्रा निकाली गई छात्रों के आंदोलन को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने परिसर निदेशक प्रोफ़ेसर आर एस पथनी को हटाने के आदेश जारी कर दिए। उन्हें मामले की जांच होने तक छुट्टी पर भेज दिया गया है। गिरफ्तार छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उपरेती को जमानत मिलने के बाद जेल से रिहाई होने पर छात्रों ने उनका जोरदार स्वागत किया और बाइक रैली निकालकर जबरदस्त नारेबाजी कर विश्वविद्यालय प्रशासन को आगाह किया कि जब तक निदेशक को हटाया नहीं जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों की इस मांग के आगे झुक गया और उसने जांच पूरी होने तक प्रोफेसर पथ्नी को छुट्टी पर भेज दिया।
छात्रों का उग्र आंदोलन,निदेशक को हटाया