इस चैंपियनशिप में पूरे भारत के स्कूलों के 500 से अधिक छात्रों ने भाग लिया

 


 देहरादून : इकोल ग्लोबल इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल के निशानेबाजों ने सीबीएसई नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप 2019-20 में भाग लिया और विभिन्न श्रेणियों में 07 पदक जीते। यह प्रतियोगिता 8 से 13 नवंबर 2019 तक एसएस इंटरनेशनल स्कूल, कुंजपुरा रोड, करनाल, हरियाणा में आयोजित की गई।


इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में उत्तराखंड, केरल, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, कोलकाता, दिल्ली, राजस्थान, तमिलनाडु, गुजरात, पंजाब और हरियाणा के विभिन्न स्कूलों से आये विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया।


इकोल ग्लोबल इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल के निशानेबाजों रिधि राजपाल ने एयर पिस्टल अंडर -19 (व्यक्तिगत और टीम) में 2 कांस्य पदक जीते । देवांशी अग्रवाल, किरणप्रीत कौर और दीपश्री तिवारी ने 10 मीटर एयर राइफल अंडर -19 में एक एक कांस्य पदक जीता । तुषिता राय ने एयर पिस्टल अंडर -19 (व्यक्तिगत) में 1 कांस्य पदक जीता और हेमांगी गोविल ने एयर पिस्टल अंडर -19 (टीम) में 1 कांस्य पदक जीता।


इकोल ग्लोबल इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल, देहरादून के निदेशक,  श्री तरुणजोत सिंह ने कहा इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपने स्कूल की छात्राओं के प्रदर्शन देख कर मैं बहुत खुश हूँ और अपनी स्कूल की छात्राओं को इस जीत के लिए हार्दिक बधाई देना चाहता हूँ और आशा करता हूँ भविष्य में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सत्तर पर अपनी मेहनत पर और अधिक पदक जीतेंगे ।