देहरादून। करोड़ों रुपए के छात्रवृत्ति घोटाले की जांच कर रही एसआईटी ने हरिद्वार सहारनपुर और यमुनानगर के 5 शिक्षण संस्थानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है इन संस्थानों की गहन जांच करने पर करीब 18000000 रुपए के घोटाला पकड़ में आने का अनुमान है। देहरादून और हरिद्वार जनपद में हुए छात्रवृत्ति घोटाले की जांच कर रही एसआईटी को अब इस मामले में नए-नए घपले मिल रहे है मोटा मोटी तौर पर अभी तक 50 करोड़ से अधिक कि गड़बड़ पकड़ में आ चुकी है देहरादून और हरिद्वार के अलावा राज्य से बाहर के शिक्षण संस्थानों की भी जांच की जा रही है हरियाणा और सहारनपुर के कालेजों ने अपने यहां छात्रों के फर्जी दाखिले दिखाकर उनके नाम से छात्रवृति हड़प की है छात्रों का भौतिक सत्यापन जब किया गया तो इस फर्जीवाड़े की बात सामने आई। एसआईटी अभी तक समाज कल्याण विभाग के दो रिटायर अफसरों सहित पांच अधिकारियों और 13 प्राइवेट कॉलेज संचालकों को गिरफ्तार कर चुकी है 5 मई संस्थानों पर मुकदमा दर्ज होने के बाद आप इनकी गिरफ्तारी भी होनी तय मानी जा रही है।
करोड़ों के छात्रवृत्ति घोटाले में पांच और संस्थानों पर मुकदमा