रुद्रप्रयाग। उत्तराखण्ड सामान्य ओबीसी कार्मिक एसोसिएशन की बैठक तिलवाड़ा में जनपदीय संयोजक कुशलानंद भट्ट की अध्यक्षता में संपंन हुई, जिसमें 24 नवंबर को देहरादून में होने वाले राष्ट्रीय सम्मलेन में जनपद से अधिक से अधिक सामान्य एवं ओबीसी वर्ग के कार्मिकों सहित अखिल भारतीय समानता एवं ओबीसी वर्ग के सदस्यों से सम्मेलन में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने की अपील की गई।
बैठक में जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह झिंक्वाण ने कहा कि एसोसिएशन प्रदेश सरकार से पदोन्नति में आरक्षण को पूर्णतः समाप्त करने के लिए कानून बनाने की पुरजोर मांग कर रहा है और हमेशा के लिए पदोन्नति में आरक्षण को समाप्त किया जाना चाहिए। जनपद संयोजक कुशलानंद भट्ट ने सभी कार्मिकों को आह्वान किया कि 24 नवंबर को सामान्य एवं ओबीसी वर्ग के सभी कार्मिक देहरादून में एकत्रित होकर पदोन्नति में आरक्षण जैसे अभिशाप को जड़ से समाप्त करने का दबाव प्रदेश सरकार पर बनाया जायेगा और सामान्य एवं ओबीसी वर्ग के कार्मिकों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। बैठक में श्रीमती अलका रावत, दिनेश थपलियाल, देवेन्द्र राणा, धीर सिंह नेगी, भूपेन्द्र बर्त्वाल, लक्ष्मी नेगी, नीलम बिष्ट, प्रदीप रावत, अनिल राणा, देवेश भट्ट, डीसीएस बिष्ट, दलेब सिंह राणा ने अपने विचार रखे। बैठक का संचालन दलेब सिंह राणा ने किया।
राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने का आह्वान