देहरादून। प्रदूषण जांच केंद्र आवंटित करने के नाम पर 10 हजार की घूस लेने वाले कनिष्ठ सहायक को विजिलेंस ने कोर्ट में पेश किया। जहां उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। काशीपुर के एक व्यक्ति ने सितंबर माह में प्रदूषण जांच केंद्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। शिकायतकर्ता को परिवहन आयुक्त कार्यालय में कनिष्ठ सहायक विपिन कुमार इस काम के लिए ₹15000 रिश्वत मांग रहा था बाद में विजिलेंस टीम के माध्यम से शिकायतकर्ता ने रिश्वत लेने वाले विपिन को रंगे हाथ गिरफ्तार करवा दिया।
रिश्वतखोर को जेल भेजा