श्रीनगर गढ़वाल के प्रसिद्ध कमलेश्वर महादेव मंदिर में बैकुंठ चतुर्दशी पर्व पर 150 से अधिक निसंतान दंपतियों ने खड़ दीपक पूजन किया। पहला दीपक मंदिर के महंत आशुतोष पुरी ने अपने हाथों से प्रज्वलित किया। इस दौरान दूर-दूर से पहुंचे निसंतान दंपतियों में पौराणिक समय से चली आ रही परंपरा के अनुसार विधि विधान के साथ संतान प्राप्ति के लिए भगवान कमलेश्वर महादेव की आराधना शुरू की विदित हो की कमलेश्वर महादेव मंदिर में प्रतिवर्ष सैकड़ों निसंतान पति पत्नी संतान प्राप्ति की कामना को लेकर यहां खड़ दीपक पूजन में भाग लेते हैं। मान्यता है कि जो भी निसंतान दंपति यहां बैकुंठ चतुर्दशी पर्व पर सच्चे मन से खड़ दीपक देकर शिव की आराधना करती है। उन्हें अवश्य ही संतान प्राप्ति होती है। खड़ दीपक देकर कई निसंतान दंपतियों को संतान की प्राप्ति भी हो चुकी है। इसी मान्यता के चलते यहां प्रतिवर्ष बड़ी तादाद में निसंतान दंपत्ति खड़ दीपक पूजन के लिए अपना पंजीकरण कराते हैं।
संतान प्राप्ति के लिए खड़ दीपक पूजन