स्वैप मशीन खराब होने से उपभोक्ता परेशान

बागेश्वर। कठपुड़ियाछीना पोस्ट ऑफिस की इलेक्ट्रॉनिक स्वैप मशीन खराब होने से उपभोक्ता परेशान हैं। मशीन को दुरुस्त करने के लिए विभाग के पास एक अदद इंजीनियर भी नहीं है। अलबत्ता प्राइवेट संस्थान के इंजीनियर को ही मशीन आदि ठीक करने के लिए बुलाना पड़ता है। कठपुड़ियाछीना क्षेत्र में बैंक नहीं होने के कारण क्षेत्र के करीब बीस हजार लोग पोस्ट ऑफिस पर निर्भर हैं। पोस्ट ऑफिस में स्वैप मशीन लगाई गई है और लोगों को इसका लाभ भी मिल रहा था, लेकिन 11 अक्टूबर से इलेक्ट्रॉनिक्स स्वैप मशीन ने एकाएक काम करना बंद कर दिया। जिससे उपभोक्ताओं की दिक्कतें बढ़ गई हैं। स्थानीय निवासी हरीश रावत ने कहा कि गुरुवार को पोस्ट ऑफिस में भारी भीड़ थी, लेकिन मशीन खराब होने से उपभोक्ताओं को धन नहीं मिल सका। उन्होंने कहा कि बैंक नहीं होने से लोग डाकघर पर निर्भर हैं और विभाग के पास उसे दुरुस्त करने के लिए इंजीनियर भी नहीं है। उपभोक्ता जगमोहन, शंकर मिश्रा, ललित मोहन, लोकेश तिवारी, प्रेमा तिवारी, गोपाल दत्त, ललित जोशी, करिश्मा भट्ट, हरीकिशन मिश्रा, अशोक कुमार आदि ने कहा कि यदि स्वैप मशीन जल्द दुरुस्त नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। डाकखाने में आकर उनका समय खराब हो रहा है और उनके बचत खाते भी पोस्ट आफिस में हैं। इधर, पोस्टमास्टर देवकी मिश्रा ने कहा कि स्वैप को दुरुस्त कराने की कोशिश्की जा रही है और जल्द उपभोक्ताओं की दिक्कतें कम होंगी।