उमाभारती चोटिल

पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ऋषिकेश स्थित धर्मपुरी आश्रम के कक्ष में फिसलने से घायल हो गई है उनकी एड़ी में चोट आई है। एम्स के चिकित्सकों ने उन्हें उपचार के बाद आराम करने की सलाह दी है। गंगा की अविरलता और स्वच्छता को लेकर गोमुख से गंगासागर तक पैदल यात्रा पर निकली उमा भारती ऋषिकेश स्थित ब्रह्मपुरी आश्रम में पहुंची थी। आश्रम के स्वामी दयाराम दास महाराज ने बताया कि आश्रम में टहलने के दौरान वे फिसल गई जिससे उनकी एड़ी में चोट आ गई।