केंद्र को 90 करोड़ के प्रस्ताव भेजेगी प्रदेश सरकार

प्रदेश सरकार उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के लिए प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत केंद्र सरकार को 90 करोड के प्रस्ताव भेजेगी। जिसमें उच्च शिक्षा के लिए 60 करोड़ तथा तकनीकी शिक्षा के लिए 30 करोड़ के प्रस्ताव शामिल किए जाएंगे। विधानसभा में हुई समीक्षा बैठक के दौरान प्रदेश के उच्च शिक्षा एवं सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए यह प्रस्ताव सप्ताह भर के भीतर केंद्र को भेजना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। समीक्षा बैठक में उच्च शिक्षा अल्पसंख्यक कल्याण समाज कल्याण एवं तकनीकी शिक्षा की समीक्षा की गई डॉक्टर धन सिंह रावत ने बताया कि प्रधान मंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत किच्छा रुद्रपुर काशीपुर लक्सर चुड़ियाला कॉलेजों के लिए छात्रावास पुस्तकालय परीक्षा वह संकाय भवन अन्य कार्यों और तकनीकी शिक्षा के तहत पंतनगर काशीपुर बाजपुर सहित अन्य स्थानों पर स्थित संस्थानों में सुविधाओं के विकास के मद्देनजर यह प्रस्ताव भेजे जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया की केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय की ओर से उधम सिंह नगर नैनीताल हरिद्वार और देहरादून जिलों के लिए 47 करोड़ की राशि अवमुक्त की गई है। इस राशि से होने वाले कार्यों के लिए प्रत्येक जिले में नोडल अधिकारी बनाकर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई है।